profilePicture

CBI प्रमुख को चुनने के लिए हुई दूसरी बैठक में नहीं हो पाया फैसला

नयी दिल्ली : सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली समिति की दूसरी बैठक बेनतीजा रही. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले 24 जनवरी को बैठक हुई थी, लेकिन सीबीआई प्रमुख पर कोई फैसला नहीं हो पाया था. शुक्रवार की बैठक में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 9:56 PM
an image

नयी दिल्ली : सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली समिति की दूसरी बैठक बेनतीजा रही. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले 24 जनवरी को बैठक हुई थी, लेकिन सीबीआई प्रमुख पर कोई फैसला नहीं हो पाया था.

शुक्रवार की बैठक में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे. आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली है. भ्रष्टाचार के आरोपों पर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना और वर्मा के बीच टकराव हुआ था. वर्मा और अस्थाना दोनों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. प्रधानमंत्री के नेतृत्ववाली समिति द्वारा सीबीआई निदेशक पद से हटाये जाने के बाद वर्मा को महानिदेशक दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा बनाया गया था. हालांकि, वर्मा ने इस पद को स्वीकार नहीं किया. वर्मा के हटाए जाने के बाद से एम नागेश्वर राव अंतरिम सीबीआई प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version