23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता यशवंत ने की बजट की अलोचना, बोले पुत्र जयंत- हमारे बीच नहीं होती राजनीतिक चर्चा, वो भी मेरे वोटर

नयी दिल्ली : नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और झारखंड के हजारीबाग से सांसदजयंत सिन्हा ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर बात की. खासकर उन्होंने शुक्रवार को पेश हुए अंतरिम बजट 2019 पर विशेष चर्चा की. जयंत सिन्हा ने कहा कि कल का बजट सिर्फ एक सिक्सर नहीं, बल्कि मैच जिताने […]

नयी दिल्ली : नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और झारखंड के हजारीबाग से सांसदजयंत सिन्हा ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर बात की. खासकर उन्होंने शुक्रवार को पेश हुए अंतरिम बजट 2019 पर विशेष चर्चा की. जयंत सिन्हा ने कहा कि कल का बजट सिर्फ एक सिक्सर नहीं, बल्कि मैच जिताने वाला स्ट्रोक मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट के जरिए विपक्ष को आलोचना के लायक नहीं छोड़ा, इस बजट से विपक्ष की बोलती बंद हो गई है. ये बजट सोने पर सुहागा है.

उनसे जब सवाल किया गया कि आपके पिता यशवंत सिन्हा ने बजट की आलोचना की है और कहा है कि जनता सब जानती है कि जो चार साल में नहीं हुआ वह अब अंत में हो रहा है. जनता इसका जवाब देगी और वोटर सब तय करेंगे. इसपर जयंत सिन्हा ने कहा कि यह लोकतंत्र है सबके आपने-अपने अपने विचार हैं. उन्होंने सच कहा है कि वोटर तय करेंगे…वो भी मेरे वोटर हैं. वोटर को ही तय करने दें.

राजनीतिक मुद्दों पर पिता यशवंत सिन्हा के साथ मतभेद के बारे में कहा कि आलोचनाओं का हक सबको होता है. सबको अपनी बात कहने का हक है और हमारे बीच राजनीतिक चर्चा नहीं होती, परिवार में सामान्य रूप से बातचीत होती है.

जयंत सिन्हा ने कहा कि किसानों को सालाना 6000 रुपये की राहत कम नहीं है, इसका फायदा 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल पाएगा. किसानों के लिए मोदी सरकार ने बहुत काम किया है. उनके पास बैंक खाता है जिसमें डायरेक्ट सब्सिडी आ रही है. उनके लिए शौचालय बने हैं. सामुदायिक भवन बने हैं, सड़कों का निर्माण किया गया है.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जितना सहयोग दिया है उतना किसी सरकार ने नहीं दिया. जयंत सिन्हा ने कहा कि डायरेक्ट कैश बेनेफिट ट्रांसफर हम किसानों को दे रहे हैं. हमारा काम जनता को फायदा पहुंचाना है और इसके बदले में अगर जनता वोट देगी तो गलत क्या है. सरकार जनहित में काम कर रही है. सरकार को कमाई से नहीं, काम से मतलब है. इसके अलावा हमारी सरकार को सत्ता से नहीं, सेवा से मतलब है.

जयंत सिन्हा ने कहा कि यूपीए सरकार ने वित्तीय घाटे को 5.5-6 फीसदी तक पहुंचा दिया था जिसे सरकार 3.4 फीसदी तक नीचे ला पायी है. इस उपलब्धि को कम करके नहीं देखा जाना चाहिए. जो काम 60 सालों में नहीं हुआ वो 60 महीने में किया गया है. यूपीए सरकार के समय महंगाई 10 फीसदी से ज्यादा थी और अब की महंगाई दर 4 फीसदी तक घट चुकी है. लोगों को जो वस्तु इस समय 100 रुपये में मिल रही है वो महंगाई बढ़ने पर 130-140 रुपये में मिलेगी. लोगों को इस बात को भूलना नहीं चाहिए.

एनएसएसओ के बेरोजगारी आंकड़ों पर बोलते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि सच छुपा नहीं रहता है और जांच हो सकती है. लेकिन सरकार ने रोजगार के मुद्दे पर जो काम किया है उसके कम करके नहीं देखा जाना चाहिए. प्रकिया पारदर्शी तरीके से चलेगी और सच लोगों के सामने आएगा.

जयंत सिन्हा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बजट में आम लोगों की 5 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से मुक्त करके सरकार ने मास्टरस्ट्रोक खेलने का काम किया है. अरुण जेटली ने पहले ही इस बारे में कहा था कि 5 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं होना चाहिए और वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने ऐसा कर दिखाया है. सरकार ने लोगों की सेवा करने के मकसद से ऐसा किया है. सरकार ने लोगों को भ्रमित करने की कोशिश नहीं की. पहले ही बजट के दौरान कहा गया था कि ये टैक्स रिबेट है और टैक्स एसम्पशन नहीं है.

प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के संबंध में जब जयंत सिन्हा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई खलबली नहीं मची है और हम लोग जनता की सेवा करने के लिए हैं. जनता ट्रेक रिकॉर्ड पर वोट करती है और सिर्फ नाम के आधार पर वोट नहीं करती है. हम भी जनता के सामने जाएंगे और वो भी जाएंगे लेकिन जनता विकास के आधार पर वोट करेगी. वंशवाद के आधार पर नहीं. जनता जानती है कि कौन विकास के लिए है और कौन वंशवाद के लिए है.

लोकसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर अल्पमत की सरकार के सवाल पर जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं सर्वे के आंकड़ों पर विश्वास नहीं करता. बीजेपी नीत एनडीए की सरकार फिर से आने वाली है इसको लेकर संदेह नहीं है. भाजपा की पहल से विकास की, विश्वास की राजनीति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें