नयी दिल्ली : ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नये डायरेक्टर होंगे. शुक्ला की नियुक्ति को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अपनी स्वीकृति दे दी है. ऋषि कुमार शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
IPS Rishi Kumar Shukla has been appointed as the new Director, Central Bureau of Investigation (CBI) pic.twitter.com/uaT7gN6Nij
— ANI (@ANI) February 2, 2019
Breaking: Govt appoints Rishi K Shukla, MP cadre as the next #CBIDirector. pic.twitter.com/jE0RdOJUCo
— rahul tripathi (@rahultripathi) February 2, 2019
गौरतलब है कि सीबीआई डायरेक्टर का पद 10 जनवरी से रिक्त था. सीबीआई डायरेक्टर्स के बीच हुए विवाद के बाद आलोक वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.