#earthquake : पाकिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्‍ली NCR में महसूस किये गये झटके

नयी दिल्‍ली : पाकिस्तान में उत्तरी हिस्से के कई शहरों में शनिवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसका असर दिल्‍ली एनसीआर में में भी महसूस किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. हालांकि, जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. इस्लामाबाद में पाकिस्तान मौसम विभाग के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केन्द्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 6:07 PM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्तान में उत्तरी हिस्से के कई शहरों में शनिवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसका असर दिल्‍ली एनसीआर में में भी महसूस किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. हालांकि, जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.

इस्लामाबाद में पाकिस्तान मौसम विभाग के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केन्द्र के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र हिन्दू कुश में था. हिन्दू कुश एक पर्वत शृंखला है जिसका फैलाव अफगान-पाकिस्तान सीमा के नजदीक मध्य अफगानिस्तान से लेकर उत्तरी पाकिस्तान तक है.

केन्द्र ने बताया है कि रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान में हिन्दू कुश में जमीन से 208 किलोमीटर नीचे केन्द्रित था. डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, पेशावर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कोहाट, स्वात, मियांवली और सरगोधा सहित पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप का झटका महसूस किया गया. इससे पहले दिन में कराची में सुबह 7.38 बजे एक भूकंप आया जिसकी तीव्रता कम थी. मौसम विभाग के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.9 दर्ज किया गया.

* पश्चिमी इंडोनेशिया में भी 6.1 तीव्रता का भूकंप
इंडोनेशिया के मंतावी द्वीप पर शनिवार को 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में मंतावी द्वीप क्षेत्र में जमीन से छह किलोमीटर नीचे केन्द्रित था. अधिकारी अभी भी भूकंप से हुये नुकसान का आकलन कर रहे हैं. हालांकि, जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है. मंतावी में तलाश और बचाव एजेंसी के प्रमुख ने बताया, तुआपेजात में बहुत शक्तिशाली भूकंप आया.

हमारे अधिकारी अभी भी आकलन में जुटे हैं लेकिन अब तक सब कुछ सुरक्षित है. सुमात्रा के पश्चिमी तट पर बसे पडंग में भूकंप के कारण लोग कुछ पल के लिए भयभीत हो गये. पडंग के एक निवासी इरा ने बताया, यह बहुत डरावना था. यह दूसरा भूकंप था जो आज हमने महसूस किया. हमारा घर हिलने लगा, ऐसे में हम बाहर भाग आये.

Next Article

Exit mobile version