जम्मू कश्मीर के सांबा में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे रैली, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
जम्मू : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर में प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर में प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.
एम्स को 2015 में ही मंजूरी मिल गयी थी. हालांकि परियोजना के लिये चिह्नित करीब 245 एकड़ जमीन के एक भूभाग से करीब 280 घुमंतु परिवारों के पुनर्वास की वजह से देरी का सामना करना पड़ा. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा ने बताया, रैली के लिये हमने सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम किये हैं.
हमने चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है. इसके लिये प्रादेशिक सेना के अधिकारियों के अतिरिक्त 15 राजपत्रित अधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों की 62 कंपनियां तैनात की गयी हैं, जो उस वक्त ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सिन्हा ने कहा, हेलीपैड और उसकी परिधि वाले क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र और आस पास के इलाकों में चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है.
यात्रा को देखते हुए सीमा के पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उन्होंने बताया, इसके अलावा रेलवे स्टेशनों और रेल पटरियों पर भी निगरानी बरती जा रही है. आईजीपी ने कहा कि रात में गश्त के दौरान करीब से निगरानी रखने के लिये आठ कंपनियां तैनात की गयी हैं.
लेह, कश्मीर और जम्मू संभाग की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू में 35,000 करोड़ रुपये की परियोजना और कश्मीर घाटी में 9,000 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखेंगे या उनका उद्घाटन करेंगे. राज्यपाल के सलाहकारों के. विजय कुमार और स्कंदन कृष्णन ने 31 जनवरी को रैली स्थल का दौरा किया था और इंतजामों की समीक्षा की थी.