लेह में बोले पीएम मोदी- लटकाने भटकाने की परंपरा को करूंगा खत्म

लेह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में रविवार को कई परियोजनाओं की नींव रखी. नींव रखने के बाद उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रॉजेक्ट को लटकाने भटकाने की परंपरा खत्म करूंगा. उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले जो इमारत बनायी गयी थी, उसमें समय के साथ आधुनिकता से जोड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 10:42 AM

लेह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में रविवार को कई परियोजनाओं की नींव रखी. नींव रखने के बाद उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रॉजेक्ट को लटकाने भटकाने की परंपरा खत्म करूंगा.

उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले जो इमारत बनायी गयी थी, उसमें समय के साथ आधुनिकता से जोड़ने और सुविधाओं के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा गया. आज नई टर्मिनल की बिल्डिंग का शिलान्यास हुआ है और जल्द लोकार्पण किया जाएगा. आज यहां पांच नए ट्रैक रूट की शुरुआत की जा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस बार 3 लाख से ज्यादा पर्यटक लेह आए हैं और 1 लाख लोगों ने करगिल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आज इस क्लस्टर यूनिवर्सिटी को लॉन्च किया गया है. छात्रों की सुविधा के लिए लेह और करगिल में इसके प्रशासनिक दफ्तर रहेंगे. लेह देश के उन हिस्सों में से एक है जहां जनजातीय भाई बहनों की आबादी काफी मात्रा में है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में एसटी वेलफेयर के लिए जो 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है इससे अब सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में घुमंतू समुदायों के लिए भी बहुत बड़ा फैसला किया गया है. आप जिन मुश्किल परिस्थितियों में रहते हैं, हर कठिनाई को चुनौती देते हैं, वो मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होती है कि आप सभी के लिए और डटकर काम करना है, जो स्नेह आप मुझे देते हैं, वो ब्याज समेत विकास करके लौटाना है. उन्होंने कहा कि ये मौसम आप सभी के लिए मुश्किलें लेकर आता है. बिजली और पानी की समस्या होती है, बीमारी की स्थिति में परेशानी होती है. इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, इसलिए मैं खुद बार-बार लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर आता रहता हूं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के काम करने का तरीका तेजी से काम करना है. लटकाने और भटकाने की संस्कृति देश पीछे छोड़ चुका. अगले 5 साल में इस लटकाने और भटकाने की संस्कृति को देश निकाला देना है. आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है उनसे यहां बिजली मिलने के साथ लेह-लद्दाख की देश और दुनिया के दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी सुधरेगी, पर्यटन बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि यहां टूरिज्म के विकास के लिए एक और कदम सरकार ने उठाया है. आज यहां 5 नए ट्रेकिंग रूट को खोलने का निर्णय लिया है. इससे यहां आने वाले पयर्टक पूरा समय लेकर अपनी यात्रा का आनंद ले पाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में विकास की पंचधारा, यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, सुनिश्चित करने में जुटी हुई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में एसटी वेलफेयर के लिए लगभग 30% की बढ़ोतरी की गयी है और दलितों के विकास के लिए लगभग 35% अधिक बजट का आवंटन इस बार किया गया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेह-लद्दाख के अनेक किसान परिवारों को भी होने वाला है. सरकार ने फैसला लिया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम ज़मीन है, उनके बैंक खाते में सीधे 6 हज़ार रुपए हर वर्ष केंद्र सरकार ट्रांसफर करेगी.

उन्होंने कहा कि लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल एक्ट में बदलाव किया गया है और काउंसिल को खर्च से जुड़े मामलों में अब ज्यादा अधिकार दिये गये हैं. अब क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले पैसे यहां की ऑटोनॉमस काउंसिल ही जारी करती है.

Next Article

Exit mobile version