Loading election data...

पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- चुनाव नजदीक आते ही चढ़ जाता है कर्ज माफी का बुखार

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों का केंद्र की सरकार अधिकार और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है. उनको हुई यातनाएं कभी देश कभी नहीं भूल सकता. पहले की सरकार देश की जरूरतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 2:18 PM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों का केंद्र की सरकार अधिकार और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है. उनको हुई यातनाएं कभी देश कभी नहीं भूल सकता. पहले की सरकार देश की जरूरतों पर ध्यान नहीं देती थी.

उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में गठबंधन में थे तो बहुत सी चीजें हो नहीं पायी थी. पंचायत चुनाव में जैसे लोगों ने हिस्सा लिया, वह अभूतपूर्व है. पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने जनधन अकाउंट खुलवाए थे तो लोगों ने मजाक उड़ाया था. अब पता चला कि इसका फायदा कैसे मिलेगा। किसानों के खाते में 6000 रुपये दिए जाएंगे.

रैली में संबोधन की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां वैष्णों की छत्रछाया में जम्मू में एक बार फिर आना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं जब भी यहां आता हूं तो यहां की उर्जा मुझे और ज्यादा शक्ति से अपना काम करने को प्रेरित करती है. जम्म-कश्मीर में पिछले 70 साल में 500 एमबीबीएस सीटें थीं, जो भाजपा सरकार के प्रयास से अब दो गुनी होने वाली हैं. दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने, यहां की सड़क नेटवर्क को सुधारने के लिए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज में 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को समान अवसर देने के लिए समर्पित है. हाल में ही सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में गरीब सामान्य वर्ग के युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया है. केंद्र की सरकार मेरे कश्मीरी पंडित, कश्मीरी विस्थापित भाइयों और बहनों के अधिकारों, उनके सम्मान और उनके गौरव के लिए समर्पित है, प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लायी है. ये उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके द्वारा हम उन सभी लोगों के साथ खड़े रहेंगे, जो कभी भारत का हिस्सा थे और 1947 में बनी परिस्थितियों के चलते हमसे अलग हो गये.

उन्होंने कहा कि देश के 70 साल के इतिहास में पहली बार देश के 12 करोड़ से अधिक छोटे किसान परिवारों जिनके पास 5 एकड़ तक की ज़मीन है, उनको अब हर वर्ष 6,000 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे. कांग्रेस ने 10 वर्ष पहले 2008 में चुनाव जीतने के लिए किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया था. देश के किसानों पर उस समय 6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ था, माफ किया 52 हज़ार करोड़ रुपये का. इसमें से भी 30-35 लाख ऐसे लोगों की कर्ज़माफी कर दी गयी जो इसके हकदार ही नहीं थे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी को कर्ज माफी का बुखार चढ़ जाता है. कांग्रेस पार्टी की नीयत कभी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की रही ही नहीं, किसानों के नाम पर कांग्रेस हमेशा बिचौलियों की जेब भर्ती आयी है. परसों जब हमारे वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे थे तो विपक्ष का चेहरा लटका हुआ था, वो अपना होश गवां बैठे थें. परसों बजट में घोषित की गयी कि पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ केवल एक बार नहीं मिलेगा, बल्कि हर वर्ष मिलने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि हर शहीद के परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि देश की सरकार आपके साथ, हर कदम पर खड़ी रहेगी. मैं सीमा पार से गोलाबारी का सामना कर रहे परिवारों को भी आश्वस्त करता हूं कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दुश्मन को करारा जवाब दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सीमा पर 14 हजार बंकर बनाए जा रहे हैं, ताकि आप सभी सुरक्षित रह सकें.

Next Article

Exit mobile version