ऋषि कुमार शुक्ला ने नये सीबीआई डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया
नयी दिल्ली : सीबीआई को लेकर देश में जारी विवाद के बीच आज ऋषि कुमार शुक्ला ने नये सीबीआई डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. शनिवार को ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति ने उनके नाम की घोषणा की थी. ऋषि कुमार शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. नियुक्ति समिति ने […]
नयी दिल्ली : सीबीआई को लेकर देश में जारी विवाद के बीच आज ऋषि कुमार शुक्ला ने नये सीबीआई डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. शनिवार को ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति ने उनके नाम की घोषणा की थी.
Delhi: Rishi Kumar Shukla takes charge as the Director of Central Bureau of Investigation (CBI). pic.twitter.com/9cM1gQK2kE
— ANI (@ANI) February 4, 2019
ऋषि कुमार शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. नियुक्ति समिति ने उन्हें दो वर्ष के लिए सीबीआई के डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है. शुक्ला की नियुक्ति दो वर्ष तक के लिए की गयी है. शुक्ला कुछ दिनों पूर्व तक भोपाल के पुलिस हेडक्वार्टर में ओएसडी के पद पर कार्यरत थे. शुक्ला के ऊपर सीबीआई की छवि सुधारने का दायित्व भी है.