गुवाहाटी : गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और मोरीगांव जिले अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गए. इनमें जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और फ्यूज तार शामिल हैं. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर सुबह पांच बजकर चालीस मिनट पर 440 जिलेटिन की छड़ें, 700 डेटोनेटर और फ्यूज तार के तीन बंडलों से भरा बैग मिला .
BREAKING NEWS
असम में रेलवे स्टेशन और ट्रेन से विस्फोटक बरामद
गुवाहाटी : गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और मोरीगांव जिले अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गए. इनमें जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और फ्यूज तार शामिल हैं. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर सुबह पांच बजकर चालीस मिनट पर 440 जिलेटिन की छड़ें, 700 डेटोनेटर और फ्यूज तार के तीन […]
नियमित जांच के दौरान सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को यह बैग मिला. जीआरपी ने बताया कि सुबह सात बजकर पांच मिनट पर जागीरोड रेलवे स्टेशन पर अवध-असम एक्स्प्रेस की एक बोगी से विस्फोटकों से भरा एक और बैग बरामद हुआ जिसमें जिलेटिन की 160 छड़ें और 500 डेटोनेटर रखे हुए थे. जागीरोड एक कस्बा है जो गुवाहाटी से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है. विस्फोटक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement