सारधा घोटाले की जांच कांग्रेस ने शुरू करवाई थी, धरना देकर केजरीवाल की राह पर चल रही हैं ममता : रविशंकर
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 में कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान को ट्वीट किया था कि पश्चिम बंगाल में 20 लाख लोग अपना पैसा चिट फंड स्कीम के कारण हो चुके हैं. हमारी सरकार ने 26 मई 2014 को शपथ लिया […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 में कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान को ट्वीट किया था कि पश्चिम बंगाल में 20 लाख लोग अपना पैसा चिट फंड स्कीम के कारण हो चुके हैं. हमारी सरकार ने 26 मई 2014 को शपथ लिया है, कहने का आशय यह है कि नारदा, सारधा घोटाले की जांच हमारी सरकार बनने से पहले ही शुरू हो गयी थी.
इधर जब से सीबीआई बनाम ममता विवाद शुरू हुआ है, सरकार जहां अपना बचाव कर रही है, वहीं वह पश्चिम बंगाल सरकार पर हमले भी कर रही है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से कहा है कि वे स्थिति पर नजर रखें. साथ ही उन्होंने यह बयान भी दिया है कि प्रदेश में संवैधानिक व्यवस्था बिगड़ गयी है.वहीं ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनका सत्याग्रह किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार के अत्याचार के खिलाफ है.