AAP विधायक अलका लाम्बा का दावा, केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो किया, वाट्सएप्प ग्रुप से हटाया

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक अलका लाम्बा को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. अलका लाम्बा ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर ‘‘अनफॉलो” कर दिया है और उन्हें मौजूदा हालात में पार्टी में काम करने में दिक्कत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 7:37 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक अलका लाम्बा को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. अलका लाम्बा ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर ‘‘अनफॉलो” कर दिया है और उन्हें मौजूदा हालात में पार्टी में काम करने में दिक्कत हो रही है. इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में लाम्बा ने दावा किया था कि आप ने उनसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के कथित प्रस्ताव का विरोध करने को लेकर इस्तीफा मांगा था.

हालांकि, आप ने इस दावे को खारिज कर दिया था. चांदनी चौक से विधायक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी अब मेरी सेवा नहीं चाहती. लेकिन जब तक मैं विधायक हूं, अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगी.” लाम्बा ने कहा कि उन्होंने आप नेतृत्व को एक संदेश भेज कर यह पूछा है कि वह उनके प्रति अपना रूख स्पष्ट करें.

उन्होंने दावा किया कि उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक वाट्सएप्प ग्रुप से हटा दिया गया है और केजरीवाल ने रविवार को ट्विटर पर उन्हें अनफॉलो कर दिया.

Next Article

Exit mobile version