मुंबई : कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सामने आया जिसके बाद पार्टी साइबर पुलिस के पास पहुंची. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर ‘अपमानजनक एवं अश्लील’ टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को साइबर पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग से संपर्क किया.
दरअसल, प्रियंका पर ‘अश्लील राजनीतिक हमलों’ को रोकने के लिए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा एक अभियान चलाया शुरू किया गया है, जिसके तहत इसकी प्रदेश इकाइयों द्वारा प्राथमीकियां दर्ज कराई जा रही हैं. गौरतलब है कि प्रियंका को हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश का कांग्रेस महासचिव बनाया गया है.
महाराष्ट्र राज्य महिला कांग्रेस की प्रमुख चारूलता टोकस ने कहा, ‘‘ हमने साइबर पुलिस और आयोग को प्रियंका के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अज्ञात लोगों पर कार्रवाई के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है. अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो हम विरोध प्रदर्शन तेज कर देंगे.”