संसद में आज भी हंगामा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सभी दलों से की चर्चा में भाग लेने की अपील
नयी दिल्ली : CBI vs MAMTA विवाद को लेकर संसद में आज फिर हंगामा हुआ. लोकसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही तृणमूल […]
नयी दिल्ली : CBI vs MAMTA विवाद को लेकर संसद में आज फिर हंगामा हुआ. लोकसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही तृणमूल के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर हंगामा जारी रहा जिसके कारण कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
सूत्रों के अनुसार, हरिवंश ने मंगलवार को राज्यसभा की बैठक से पहले विभिन्न दलों के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक में कहा कि अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कराना सभी का संवैधानिक दायित्व है. इसलिए सभी दलों को इसे पारित कराने की सक्रिय पहल करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को शुरू हुए बजट सत्र के दौरान सोमवार और मंगलवार को राज्यसभा में गतिरोध के कारण उच्च सदन की बैठक बाधित रही. पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के लगातार हंगामे के कारण सदन में गतिरोध व्याप्त है. राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, बैठक में सभी दलों के नेताओं के अलावा संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे.