जेएनयू देशद्रोह मामला : दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी, मुकदमा चलाने के लिए नहीं मिली आवश्यक मंजूरी
नयी दिल्ली : जेएनयू देशद्रोह मामला में कन्हैया कुमार एवं अन्य पर मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी मिलना अब भी बाकी है, उक्त बातें दिल्ली पुलिस ने निचली अदालत को बताया. पुलिस ने कहा कि मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मिलने का मामला दिल्ली सरकार के पास लंबित है, कुछ दिन में इजाजत मिल […]
नयी दिल्ली : जेएनयू देशद्रोह मामला में कन्हैया कुमार एवं अन्य पर मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी मिलना अब भी बाकी है, उक्त बातें दिल्ली पुलिस ने निचली अदालत को बताया. पुलिस ने कहा कि मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मिलने का मामला दिल्ली सरकार के पास लंबित है, कुछ दिन में इजाजत मिल सकती है.
अदालत ने दिल्ली पुलिस से कहा कि मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द मंजूरी देने को कहें. अदालत ने कन्हैया कुमार एवं अन्य पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी हासिल करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया.
दिल्ली की अदालत ने कहा कि अधिकारी अनिश्चितकाल तक फाइल अटका कर नहीं रख सकते. गौरतलब है कि जनवरी में कन्हैया कुमार के खिलाफ चार्टशीट दाखिल किया गया था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरू करने की अपील की है.