भाजपा का कांग्रेस पर बड़ा हमला, क्रिमिनल हैं राहुल गांधी…
नयी दिल्ली : मनी लॉड्रिंग मामले में आज रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट दे दी है. आज उनकी छूट की अवधि समाप्त हो रही थी, जिसके कारण वे पटियाला हाउट कोर्ट पहुंचे थे. इधर रॉबर्ट वाड्रा को ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस […]
नयी दिल्ली : मनी लॉड्रिंग मामले में आज रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट दे दी है. आज उनकी छूट की अवधि समाप्त हो रही थी, जिसके कारण वे पटियाला हाउट कोर्ट पहुंचे थे.
इधर रॉबर्ट वाड्रा को ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव भ्रष्ट लोगों के ‘‘गैंग (गिरोह)’ और नरेंद्र मोदी की पारदर्शी सरकार के बीच है. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस आफिस के सामने दो क्रिमिनल की तसवीर लगी है. दोनों बेल पर हैं, क्रिमिनल नंबर वन हैं राहुल गांधी जो नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर हैं, वहीं क्रिमिनल नंबर दो हैं रॉबर्ट वाड्रा मनीलॉड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने प्रस्तुत होने वाले हैं.
Sambit Patra,BJP:Posters of 2 criminals have been put in front of Congress office.Both of them are out on bail; Criminal no.1 Rahul Gandhi in connection with National Herald case&criminal no.2 Robert Vadra who has to appear before ED today in connection with money laundering case pic.twitter.com/FiyJxQaDWw
— ANI (@ANI) February 6, 2019
भाजपा प्रवक्ता ने ई..मेल का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वाड्रा की कंपनी को ऐसी अनेक कंपनियों से रिश्वत मिली जिन्हें कालेधन को सफेद करने के लिए बनाया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘ 2019 का चुनाव भ्रष्ट लोगों के गैंग और नरेंद्र मोदी की पारदर्शी सरकार के बीच है. ‘ उल्लेखनीय है कि वाड्रा का धन शोधन के मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित होने की संभावना है.