मनी लॉड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
नयी दिल्ली : मनी लॉड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज प्रियंका गांधी के पति ईडी के सामने प्रस्तुत हुए. वे आज दोपहर पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय पहुंचे. वे अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ यहां पहुंचे थे. प्रियंका कुछ देर में वहां से चली गयीं. गौरतलब है कि कल ही ईडी ने […]
नयी दिल्ली : मनी लॉड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज प्रियंका गांधी के पति ईडी के सामने प्रस्तुत हुए. वे आज दोपहर पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय पहुंचे. वे अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ यहां पहुंचे थे. प्रियंका कुछ देर में वहां से चली गयीं.
#WATCH Robert Vadra accompanied by Priyanka Gandhi Vadra arrived at the Enforcement Directorate office to appear in connection with a money laundering case. Priyanka Gandhi Vadra left soon after. #Delhi pic.twitter.com/WI8qlLtF0X
— ANI (@ANI) February 6, 2019
गौरतलब है कि कल ही ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा था. आज वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को कोर्ट ने 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट दी थी. गौरतलब है कि मनी लॉड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत मिली है.
अभियोजन दल के अधिवक्ता ने पुष्टि की थी कि वाड्रा ने उस मामले में अग्रिम जमानत मांगी थी जिसमें उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा को अदालत ने 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया है.