संविधान को हिंदुत्व से प्रेरित दस्तावेज में बदला जायेगा : चिदंबरम
नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने दावा किया कि आज देश में भय का शासन है और इस बात का खतरा है कि संविधान को हिंदुत्व से प्रेरित एक दस्तावेज से बदल दिया जाएगा . पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने कहा कि यह परिदृश्य राष्ट्र के संस्थापकों द्वारा दिये गए ‘भारत […]
नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने दावा किया कि आज देश में भय का शासन है और इस बात का खतरा है कि संविधान को हिंदुत्व से प्रेरित एक दस्तावेज से बदल दिया जाएगा . पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने कहा कि यह परिदृश्य राष्ट्र के संस्थापकों द्वारा दिये गए ‘भारत के विचार’ को खत्म कर देगा और इसे बरकरार रखने के लिये एक अन्य स्वतंत्रता आंदोलन और एक अन्य महात्मा गांधी की आवश्यकता पड़ेगी. उन्होंने यह टिप्पणी अपनी नई किताब “अनडांटेड: सेविंग द आइडिया ऑफ इंडिया” में की है.
यह किताब पिछले साल प्रकाशित उनके निबंधों का संग्रह है. राज्य सभा सदस्य के मुताबिक पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है, विभाजित समाज की खाइयों को पाट कर उसे फिर से एकजुट किया जा सकता है लेकिन एक चीज जो टूटने के बाद सही नहीं की जा सकती वह है संविधान और उस दस्तावेज में सन्निहित संवैधानिक मूल्य .