महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार का प्लान
नयी दिल्ली :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर महंगाई को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के मामलों की जल्द सुनवाई के लिए राज्यों से विशेष अदालतें गठित करने को कहा. इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, उमा भारती, रामविलास […]
नयी दिल्ली :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर महंगाई को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के मामलों की जल्द सुनवाई के लिए राज्यों से विशेष अदालतें गठित करने को कहा.
इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, उमा भारती, रामविलास पासवान और राधामोहन सिंह भी उपस्थित थे.इस बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा भी हो सकती है. आज मोदी सरकार ने एक माह पूरे कर लिये हैं, इसलिए महंगाई पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है.
इस बैठक में फूड सिक्योरिटी बिल और एमपीएमसी एक्ट पर चर्चा होगी. उधर कांग्रेस ने सरकार के एक महीने के कामकाज को लेकर उसे घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.