मनी लॉन्ड्रिंग केस: दूसरे दिन की पूछताछ के बीच ED ने वाड्रा को दिया लंच ब्रेक, पूछे जा रहे हैं 40 सवाल

नयी दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वॉड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बुधवार को लंबी पूछताछ की. गुरुवार को भी वाड्रा पूछताछ के लिए सुबह 11:30 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक वाड्रा से आज 40 सवाल पूछे जाएंगे. इडी के सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 11:40 AM

नयी दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वॉड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बुधवार को लंबी पूछताछ की. गुरुवार को भी वाड्रा पूछताछ के लिए सुबह 11:30 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक वाड्रा से आज 40 सवाल पूछे जाएंगे. इडी के सूत्रों के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा से जॉइंट डायरेक्टर और दो डेप्युटी डायरेक्टर पूछताछ कर रहे हैं.

दूसरे दिन वाड्रा पूछताछ के बीच लंच के लिए करीब 1:30 बजे निकले. इडी की ओर से पहले से लंच की छुट्टी तय थी. लंच के बाद वा़ड्रा वापस लौटे. जानकारी के अनुसार लंच तक दो घंटे की पूछताछ में करीब 20 सवाल पूछे गये हैं. आज करीब 40 सवाल पूछे जाने हैं. इससे पहले बुधवार को वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा था कि उनके मुवक्किल ने सभी सवालों के जवाब दिये और यदि दोबारा बुलाया गया, तो फिर पेश होंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि उनके मुवक्किल निर्दोष हैं. यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा इडी के सामने पेश हुए हैं. उन्हें दिल्ली की पटियाला कोर्ट से 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत मिली हुई है. बुधवार को वाड्रा के साथ उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी इडी दफ्तर पहुंचीं. हालांकि वह गेट से ही लौट गयीं.

तीन चरणों में पूछताछ!

1. मनोज अरोड़ा, सुमित चड्ढा, सी थम्पी और संजय भंडारी के साथ रिश्ते को लेकर. रॉबर्ट के सामने इ-मेल, अरोड़ा के बयान को पेश किया गया.

2. विदेशों में संपत्तियों को लेकर. इसमें लंदन में खरीदी गयीं संपत्तियां व फ्लैट.

3. रक्षा और पेट्रोलियम सौदे के बिचौलियों से कैसे रिश्ते थे.

संदेह की वजह:
इडी के मुताबिक लंदन में भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी ने 19 लाख पाउंड में संपत्ति खरीदी, उसकी मरम्मत पर 65900 पाउंड खर्च करने के बाद 2010 में उतनी ही रकम में वाॅड्रा काे बेची गयी. स्पष्ट है कि भंडारी ने वाॅड्रा के लिए यह सौदा किया था.

घेरे में वॉड्रा क्यों : लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वेयर स्थित करीब 17 करोड़ रुपये की संपत्ति की कथित खरीदारी को लेकर इडी ने रार्बट वॉड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इडी का दावा है कि इस संपत्ति के मालिक वाड्रा हैं.

बुधवार : शाम से रात तक हलचल

03:47 बजे शाम इडी दफ्तर में रॉबर्ट वाड्रा दाखिल हुए

03:55 बजे शाम प्रियंका गेट पर छोड़ लौंटी

04:10 बजे शाम वाड्रा से पूछताछ शुरू

05:00 बजे शाम प्रियंका ने कांग्रेस महासचिव का पद संभाला

09:40 बजे रात वाड्रा इडी दफ्तर से बाहर निकले और सीधे घर की ओर चल पड़े.

भ्रष्टाचार कांग्रेस का एजेंडा

लोकसभा चुनाव भ्रष्ट लोगों के गिरोह व नरेंद्र मोदी की पारदर्शी सरकार के बीच है. वाड्रा को यूपीए सरकार के दौरान 2008-09 में पेट्रोलियम व रक्षा सौदों में लाभ मिला. इस धन का उपयोग लंदन में करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदने में हुआ. एक ई-मेल इस बात का गवाह है. वाड्रा की कंपनी को ऐसी अनेक कंपनियों से रिश्वत मिली, जिन्हें कालेधन को सफेद करने के लिए बनाया गया था. भ्रष्टाचार कांग्रेस का कोर एजेंडा है.
संबित पात्रा, भाजपा

चुनाव से पहले कार्रवाई क्यों
भाजपा बताए कि पांच साल से सिर्फ संवाददाता सम्मेलन क्यों कर रही है? कागजात व डेटा हैं, तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है? वह सत्ता में भी है. यह चुनाव से पहले एक माहौल बनाने की कोशिश है. जनता जानती है. इडी, सीबीआइ व अन्य एजेंसियां पांच साल में कुछ नहीं पा सकीं.
अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस प्रवक्ता

Next Article

Exit mobile version