11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को ”महामिलावट” बताया, कांग्रेस पर लगाया सेना को निहत्‍था करने का आरोप

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने अपने भाषणा की शुरुआत मेें अपने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा, हमारी सरकार ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए है. उन्‍होंने कहा, लोकसभा में कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई, आने वाले चुनावों में स्वस्थ […]

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने अपने भाषणा की शुरुआत मेें अपने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा, हमारी सरकार ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए है. उन्‍होंने कहा, लोकसभा में कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई, आने वाले चुनावों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी को शुभकामनाएं.

चुनौतियों को चुनौती देना देश का स्वभाव होता है, जो चुनौतियों से भागते हैं वह नयी चुनौतियों को जन्म देते हैं. उन्‍होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कुछ लोगों के लिए BC और AD की अपनी परिभाषा है. उनके लिए BC का मतलब Before कांग्रेस और AD का मतलब After Dynasty है.

पीएम मोदी ने कहा, देश की अर्थव्यवस्था में पिछले साढ़े 4 सालों में काफी उछाल आया है. उन्‍होंने संस्‍थाओं को बबार्द करने के कांग्रेस के हमले पर पलटवार करते हुए कहा, मोदी की आलोचना कीजिए, सरकार की नीतियों की आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना करते-करते देश की की बुराई की जाने लगती है. आप कहते हैं कि मोदी देश संस्थाओं को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन हमारे यहां एक कहावत हैं ‘उल्टा चोर चौकीदार को डांटे. उन्‍होंने कहा, मोदी पर उंगली उठाने वाले पहले ये सोचें 4 अंगुलियां आपकी ओर हैं.

* राफेल सौदे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया. कहा, कांग्रेस नहीं चाहती है कि हमारी वायु सेना मजबूत हो. उन्‍होंने कहा, मैं यहां गंभीर आरोप लगा रहा हूं. आप (कांग्रेस) चाहते हैं कि यह राफेल सौदा रद्द हो जाये, किसके इशारे पर? किस कंपनी के लिए?.

राफेल पर एक-एक आरोप का जवाब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है, सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर फैसला दिया है. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस के 55 सालों के शासन में कोई भी रक्षा सौदा बिना किसी दलाली के नहीं हुआ था. अब पारदर्शिता के साथ सौदे हो रहे हैं. इसलिए आत्मविश्वास के साथ झूठ बोले जा रहे हैं. 3-3 राजदारों को बाहर से लाया गया है. अब इन्हें चिंता हो रही है.

* कांग्रेस ने सेनाध्‍यक्ष को गुंडा कहा, न्‍यायपालिका पर उठाया सवाल : मोदी

नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर चौतरफा हमला किया. उन्‍होंने कहा, आपने सेनाअध्यक्ष को गुंडा कहा, न्यायपालिका पर सवाल उठाए. आपने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किये. मोदी ने आगे कहा, कांग्रेस ने 50 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया.

* मोदी ने महागंठबंधन को महामिलावट बताया

नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर भी जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने महागठबंधन को महा मिलावट बताया, कहा – देश ने 30 साल ‘मिलावटी’ सरकार देखी है और अब तो ‘महामिलावट’ वाली सरकार की कोशिश हो रही है, लेकिन देश की जनता को यह नहीं चाहिए. मोदी की इस टिप्‍पणी पर संसद में जमकर हंगामा हुआ. उन्‍होंने कहा, कोलकाता में एकसाथ आते हैं और राज्यों में एक-दूसरे का मुंह नहीं देखते. हेल्दी डिमॉक्रेसी वाले लोग ‘महामिलावट’ से दूर रहेंगे.2014 में देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी और देश अनुभव करता है, जब मिलावटी सरकार होती है तब क्‍या हाल होता है. अब तो महाविलावट आने वाली है. ये महामिलावट यहां पहुंचने वाली नहीं है. इसे आप कोलकाता में इकट्ठा करो.

* विजय माल्‍या पर बोले पीएम मोदी, जो लोग भाग गए हैं, वह सुबह उठकर ट्विटर पर रो रहे

विजय माल्या पर पीएम मोदी का निशाना. बोले- जो लोग भाग गये हैं, वह सुबह उठकर ट्विटर पर रो रहे हैं कि हम 9000 करोड़ लेकर भागे थे, मोदी ने हमारी 13000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. आपने (कांग्रेस) लोगों को लूटने दिया, हमने उसके खिलाफ कानून बनाया.

* कांग्रेस ने सेना को निहत्था किया : मोदी

नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस ने सेना को अपने कार्यकाल के दौरान निहत्‍था किया. सेना को कमजोर किया. जिस सरकार ने सेना को कमजोर किया वे सर्जिकल स्‍ट्राइक के बारे में कैसे सोच सकते थे.

सेना ने यूपीए सरकार से 2009 में एक लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी, लेकिन सरकार ने 2014 तक सेना को जैकेट नहीं दिये. जब हमारी सरकार आयी तो सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट उपल‍ब्‍ध कराये.

* कांग्रेस में शामिल होना आत्महत्या के समान : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा, बाबा साहब आंबेडकर ने एक बार कहा था कि कांग्रेस में शामिल होना आत्महत्या के समान होगा. कांग्रेस के बारे में महात्मा गांधी समझ गये थे, उन्हें पता था कि सारी विकृतियां कांग्रेस को जल्दी पकड़ती हैं. इसलिए उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था, यह नारा मेरा नहीं है. मैं तो महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी पर उनकी इच्छा पूरी करने की कोशिश कर रहा हूं.

पीएम मोदी ने महंगाई पर भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा, हमारी सरकार पर आरोप लगाया जाता है कि महंगाई बढ़ी है, लेकिन महंगाई और कांग्रेस का अटूट नाता है, जब भी कांग्रेस आयी, महंगाई बढ़ी है. बीते 55 महीने में महंगाई दर को 4 प्रतिशत के भीतर बांध कर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें