कर्नाटक में फिर ”नाटक” : कुमारस्वामी ने फोड़ा ”ऑडियो बम”, सुनायी येदियुरप्पा की ये आवाज

बेंगलुरू : कर्नाटक में एक बार फिर राजनीतिक नाटक जारी है. यहां कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन सरकार अपने 13 विधायकों को लेकर असमंजस की स्थिति में नजर आ रहा है. इनमें से 10 कांग्रेस के विधायक हैं जबकि 2 निर्दलीय विधायक हैं. ये विधायक विधानसभा के बजट सत्र से लगातार दूसरे दिन भी नहीं दिखे. इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 10:49 AM

बेंगलुरू : कर्नाटक में एक बार फिर राजनीतिक नाटक जारी है. यहां कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन सरकार अपने 13 विधायकों को लेकर असमंजस की स्थिति में नजर आ रहा है. इनमें से 10 कांग्रेस के विधायक हैं जबकि 2 निर्दलीय विधायक हैं. ये विधायक विधानसभा के बजट सत्र से लगातार दूसरे दिन भी नहीं दिखे. इस घटना से कुमारस्वामी सरकार डर गयी है. उसे आशंका है कि कहीं इन विधायकों की गैरमौजूदगी भाजपा के ऑपरेशन लोटस की सफलता की ओर इशारा तो नहीं.

आज सीएम कुमारस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संस्थाओं को ध्वस्त किया है और लोकतंत्र पर प्रहार किया है. विपक्ष को मिलकर उनका विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे विधायकों को चुराने के प्रयास में जुटी हुई है.प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुमारस्वामी ने एक ऑडियो रिलीज किया और आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बीएस येदियुरप्पा विधायकों का लालच देने की कोशि श कर रहे हैं. कुमारस्वामी ने दावा किया कि ऑडियो में येदियुरप्पा की आवाज है जो जेडीएस एमएलए नागानगौड़ा कांडकुर के बेटे से बात कर रहे हैं. येदियुरप्पा भाजपा का समर्थन करने के एवज में 25 लाख रुपये और मंत्री पद देने की पेशकश कर रहे हैं.

भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रमुख येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की ओर से जारी ऑडियो को ‘फर्जी’ बताया है.

फिलहाल आंकड़े पूरी तरह भाजपा के पक्ष में नहीं नजर आ रहे हैं जिससे पार्टी भी ऑपरेशन लोटस की सफलता को लेकर संशय में है. भाजपा के एक नेता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र गुरुवार को मुंबई में थे. यदि आपको याद हो तो पिछले महीने भी भाजपा ने कर्नाटक सरकार को गिराने की कोशिश की थी. इधर, बजट सत्र के पहले मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायक डॉ. उमेश जाधव को वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन पद से हटा दिया है. अब उनकी जगह प्रताप गौड़ा पाटिल लेंगे

Next Article

Exit mobile version