मनी लॉड्रिंग मामले में गौतम खेतान 20 फरवरी तक रिमांड पर
नयी दिल्ली : मनी लॉड्रिंग और ब्लैक मनी रखने के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपी वकील गौतम खेतान को शुक्रवार को 20 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.खेतान को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनुरोध […]
नयी दिल्ली : मनी लॉड्रिंग और ब्लैक मनी रखने के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपी वकील गौतम खेतान को शुक्रवार को 20 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.खेतान को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनुरोध किया कि उसे न्यायिक हिरासत में दिया जाना चाहिए.
Gautam Khaitan has also moved a bail plea. Court seeks reply of ED till 15 February on the bail plea. https://t.co/T1R5kkqn0T
— ANI (@ANI) February 8, 2019
इसके बाद खेतान ने जमानत याचिका दायर करते हुए कहा कि उससे और पूछताछ की जरूरत नहीं है.अदालत ने इस पर ईडी से 15 फरवरी तक जवाब मांगा है.इससे पूर्व अदालत ने खेतान की ईडी की हिरासत को छह दिन के लिए बढ़ाया था. खेतान को धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.खेतान पर पहले से ही अगस्ता वेस्टलैंड से संबंधित एक मामले में मुकदमा चल रहा है और वह जमानत पर था.