18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले रामदेव- भगवान राम सिर्फ हिंदू ही नहीं, मुसलमानों के भी पूर्वज, राम मंदिर पर कही ये बात

अहमदाबाद : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को योग गुरु बाबा रामदेव ने राष्ट्र के गौरव से जुड़ा मामला बताया है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं. राम मंदिर के मुद्दे को वोट बैंक से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. रामदेव ने राजनीतिक दलों […]

अहमदाबाद : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को योग गुरु बाबा रामदेव ने राष्ट्र के गौरव से जुड़ा मामला बताया है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं. राम मंदिर के मुद्दे को वोट बैंक से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. रामदेव ने राजनीतिक दलों से सवाल किया कि यदि राम मंदिर अयोध्या में नहीं हुआ, तो आप इसे कहां बनाएंगे?

यहां चर्चा कर दें कि यह पहली बार नहीं है जब रामदेव ने राम मंदिर को लेकर इस तरह का बयान दिया है.

अहमदाबाद से 70 किलोमीटर दूर खेड़ा जिले के नडियाद शहर में आयोजित एक योग शिविर में भाग लेने पहुंचे रामदेव ने कहा कि राम मंदिर कहां बनेगा ? यह अयोध्या में नहीं, तो आप इसे कहां बनाएंगे? यह स्पष्ट है कि यह मक्का, मदीना या वेटिकन सिटी में तो बनने नहीं जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि यह एक निर्विवाद तथ्य है कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है. भगवान राम केवल हिंदुओं के ही नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज माने जाते हैं.

बाबा रामदेव ने कहा कि मेरा दृढ़ मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें