ईटानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि अरुणाचल प्रदेश ने जो कुछ हासिल किया है, उसे कुछ दिनों में पूरा देश हासिल करेगा. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि ‘सौभाग्य’ स्कीम के तहत हर घर में बिजली पहुंचाई गयी है.
आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय का आंदोलन, कोटा डिवीजन में रेल सेवा प्रभावित
तेजु हवाई अड्डे का निर्माण 50 साल पहले हुआ था, लेकिन किसी भी सरकार ने इस राज्य को देश से जोड़ने की कोशिश नहीं की. हमने 125 करोड़ खर्च करके एयरपोर्ट को विस्तार दिया और पूरे देश से इसे जोड़ा. पहली की सरकारों ने अरुणाचल प्रदेश की उपेक्षा की है, लेकिन हमने स्थिति को बदला. नये भारत का निर्माण तभी संभव है जब नार्थ-ईस्ट का विकास होगा.