आर्थिक स्थिति कमजोर थी, मरीज ने अस्पताल के तीसरे माले से कूदकर दी जान
नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार को एक मरीज ने सरकारी अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार गुर्दे के काम नहीं करने के चलते पिछले सप्ताह उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका डायलिसिस चल रहा था. भद्रकाली पुलिस थाने के अधिकारियों ने […]
नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार को एक मरीज ने सरकारी अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार गुर्दे के काम नहीं करने के चलते पिछले सप्ताह उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका डायलिसिस चल रहा था. भद्रकाली पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान जवाहरलाल रामकृष्ण गुप्ता निवासी श्रीराम नगर के रूप में की गई है.
पुलिस के अनुसार गुप्ता ने पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे अपना जीवन समाप्त कर लिया .अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता के गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया था और अस्पताल में उनका डायलिसिस किया जा रहा था. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह अपनी बीमारी के चलते अवसाद में थे. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.