गडकरी को लेकर चिंतित हैं शरद पवार, जानें क्यों

पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के लिए वह चिंतित हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता –गडकरी हाल ही में उस समय सुर्खियों में थे, जब वह तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 8:03 AM

पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के लिए वह चिंतित हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता –गडकरी हाल ही में उस समय सुर्खियों में थे, जब वह तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद भगवा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे थे.

महाराष्ट्र के शोलापुर में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा, ‘‘गडकरी मेरे दोस्त हैं । हमलोगों ने साथ काम किया है. उनका नाम (मोदी के विकल्प के रूप में) पेश किया जा रहा है और यही कारण है कि मैं उनके लिए चिंतित हूं.” पवार ने इस बारे में और कुछ नहीं कहा.

उन्होंने कहा कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ उनकी पार्टी गठबंध को लेकर कोई बात नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version