Andhra Pradesh Bhawan : अनशन पर बैठे चंद्रबाबू नायडू, समर्थन देने पहुंचे राहुल, कहा चौकीदार चोर है
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में एक दिन का अनशन कर रहे हैं. उनके अनशन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आंध्र भवन पहुंचे. नायडू के मंच से राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विश्वसनीयता खो […]
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में एक दिन का अनशन कर रहे हैं. उनके अनशन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आंध्र भवन पहुंचे. नायडू के मंच से राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. उन्होंने जो वादा आंध्र प्रदेशकी जनता से किया था उसे पूरा नहीं किया. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि चौकीदार चोर है. ‘दि हिंदू’ अखबार का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब यह बात सबके सामने आ गयी कि किस तरह राफेल मामले में चोरी की गयी.
गौरतलब है ककि नायडू का यह अनशन आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए है. अनशन पर बैठे नायडू को समर्थन देने के लिएकांग्रेस अध्यक्षराहुल गांधी उनके मंच पर पहुंचे.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi at the Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu's day-long hunger strike against the central government. pic.twitter.com/rKCjz9wz2l
— ANI (@ANI) February 11, 2019
इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. नायडू ने कहा कि हमारा यह अनशन केंद्र सरकार के खिलाफ है. हम यह चाहते हैं कि सरकार हमारेी मांग को मागे. अगर वह हमारी मांगे पूरी नहींकरेगी तो हम अपनी बात मनवाना जानते हैं. नायडू ने पीएम मोदी को व्यक्तिगत हमले करने से बचने की चेतावनी दी.
Delhi: Andhra Pradesh CM and Telugu Desam Party chief N Chandrababu Naidu pays tribute at Rajghat. He is observing a daylong hunger strike here today against the central govt over the issue of special status to Andhra Pradesh. pic.twitter.com/jqlvtwYStn
— ANI (@ANI) February 11, 2019