नयी दिल्ली : करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के आग लग गई. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी. इधर इस हादसे में मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सहायता राशी देने की घोषणा कर दी है. अरविंद केजरीवाल ने आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया.
इधर दिल्ली सरकार में गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि मंगलवार को करोलबाग इलाके के एक होटल में लगी भीषण आग की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है.
करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के आग लग गई थी. मौके पर पहुंचे जैन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने दमकल विभाग से पांच या उससे अधिक मंजिला इमारतों का निरीक्षण करने और एक सप्ताह के भीतर उनके अग्नि सुरक्षा अनुपालन पर एक रिपोर्ट देने को कहा है.
उन्होंने कहा, हमने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. 17 लोगों की जान चली गई है, जिनमें से अधिकतर लोगों की दम घुटने से मौत हुई है. दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
Delhi: Earlier visuals from Hotel Arpit Palace in Karol Bagh where a fire broke out today. Firefighting and rescue operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/l6Jd1pJpM6
— ANI (@ANI) February 12, 2019
Sunil Choudhary, Deputy Chief, Fire Officer on 9 dead in the fire that broke out in Hotel Arpit Palace in Karol Bagh, earlier today: Fire has been doused. Bodies are being taken out now. Rescue operation underway. #Delhi pic.twitter.com/hqxsV8lyBQ
— ANI (@ANI) February 12, 2019
मंत्री ने कहा कि आमतौर पर ऐसे संस्थानों के लिए चार मंजिल बनाने की ही अनुमति होती है. जैन ने कहा, हमने छत पर एक छतरी सा लगा देखा और बाहर कुर्सियां और मेज थीं. कमरों के अंदर लकड़ी के पैनल लगे थे. उन्होंने कहा, इसलिए, मैंने अग्निशमन विभाग को ऐसी बहुमंजिला इमारतों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है जिनकी पांच या उससे अधिक मंजिलें हैं और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया है.
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह चार बजकर 35 मिनट पर मिली और तुरंत दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. इस बीच, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हादसे के मद्देनजर दिल्ली सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे जश्न को रद्द करने की घोषणा भी कर दी.