स्टोव जलाना के कारण हो सकता है गेल पाइपलाइन विस्फोट!
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा है कि गेल पाइपलाइन में आज हुआ हादसा संभवत: गैस लीक होने के बाद एक चाय विक्रेता द्वारा स्टोव जलाए जाने की वजह से घटित हुआ है. उत्तर तटीय क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक जिले में ममिडिकुडुरु मंडल के नगरम […]
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा है कि गेल पाइपलाइन में आज हुआ हादसा संभवत: गैस लीक होने के बाद एक चाय विक्रेता द्वारा स्टोव जलाए जाने की वजह से घटित हुआ है. उत्तर तटीय क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक जिले में ममिडिकुडुरु मंडल के नगरम गांव में सुबह करीब साढे चार बजे पाइपलाइन से गैस का जबर्दस्त रिसाव हुआ और एक चाय की दुकान पर स्टोव जलाए जाने से आग लग गई तथा विस्फोट हो गया.
उन्होंने कहा कि हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता लग पाएगा. सिंह ने कहा कि विस्फोट का असर इतना जबर्दस्त था कि घटनास्थल पर गड्ढा बन गया. आग तेजी से क्षेत्र में स्थित घरों तक फैल गई और वे राख हो गए. कम से कम 14 लोगों की जलकर मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने घटना के बाद पाइपलाइन के जरिए गैस की आपूर्ति रोक दी. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, आग पर अब काबू पा लिया गया. घटना की विस्तृत जांच की जाएगी…हम देखेंगे कि गेल अधिकारियों ने सुरक्षा के क्या कदम उठाए थे…अधिकारियों ने कहा कि पास के मकानों और नारियल के पेडों तक फैली भीषण आग पर दमकल गाडियों ने काबू पा लिया और ओएनजीसी अधिकारियों ने भी चार दमकल गाडियां भेजीं. भूमिगत पाइपलाइन से अपतटीय इकाइयों से निकाली गई गैस और कच्चे तेल को राजोल और नरसापुर स्थित रिफाइनरियों में भेजा जाता था.