तेजपाल की जमानत अवधि बढ़ी,धमका रहे हैं पीड़िता को
नयी दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने तरु ण तेजपाल की जमानत एक जुलाई तक बढ़ा दी है. सुनवाई के दौरान गोवा पुलिस ने तरुण तेजपाल पर पीड़ित पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. गोवा पुलिस ने कहा कि पीड़ित के ब्वॉयफ्रेंड को पीड़ित की तरफ से फर्जी ई-मेल आ रहे हैं कि दोनों की बातचीत को साझा […]
नयी दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने तरु ण तेजपाल की जमानत एक जुलाई तक बढ़ा दी है. सुनवाई के दौरान गोवा पुलिस ने तरुण तेजपाल पर पीड़ित पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. गोवा पुलिस ने कहा कि पीड़ित के ब्वॉयफ्रेंड को पीड़ित की तरफ से फर्जी ई-मेल आ रहे हैं कि दोनों की बातचीत को साझा करें.
जबकि पीड़ित का कहना है कि उसने ऐसा कोई ई-मेल किया ही नहीं. गोवा पुलिस का आरोप है कि तेजपाल के पास से जेल में एक फोन मिला था. इसलिए उन पर भी शक जाता है. इस बाबत 25 तारीख को गोवा में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. नवंबर, 2013 में गोवा में महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में तहलका के एडीटर इन चीफ को गिरफ्तार किया गया था. मां के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें 19 मई को अंतरिम जमानत दी गयी थी.