व्यापमं घोटालाः कांग्रेस ने शिवराज के घर के बाहर किया प्रदर्शन

भोपालः व्यापमं घोटाला के विरोध में कांग्रेस ने आज भोपाल में उग्र पर्दशन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता घायल हो गये. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए पानी की बौछार भी की गयी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर भी जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 4:08 PM

भोपालः व्यापमं घोटाला के विरोध में कांग्रेस ने आज भोपाल में उग्र पर्दशन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता घायल हो गये. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए पानी की बौछार भी की गयी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर भी जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने ट्वीट करके इसकी जानकादी दी और घायल कार्यकर्ताओं के फोटो भी शेयर किये.

कांग्रेस ने इस घोटाला का खुलासा नये सिरे से किया है लेकिन उनका आरोप है कि सरकार इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है और आरोपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दागी नेताओं को बचाने की कोशिश कर रही है. इस मामले ने अब अलग ही रूप ले लिया है व्यापम घोटाले में रोज नये नये खुलासे हो रहे हैं.

व्यापम घोटाले में अब आरएसएस के नेताओं के नाम भी सामने आने लगे है. एसटीएफ के सामने दिये गये बयान में व्यापम के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी ने इस बात का खुलासा किया. एमपी के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने दिवंगत आरएसएस प्रमुख एस सुदर्शन के कहने पर उनके एक सहयोगी की सिफारिश की थी.

Next Article

Exit mobile version