नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन क्षेत्र में आज संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा से लोकसेवा एप्टीट्यूड परीक्षा पैटर्न (सीसैट) को हटाने की मांग कर रहे लोकसेवा परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के चलते पुलिस ने चार मेट्रो स्टेशन बंद करा दिए.
र्शनकारियों के राजघाट और रेसकोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचने की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस ने मेट्रो से चार स्टेशन पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, रेस कोर्स और उद्योग भवन को सुबह 11:15 से अगले आदेश तक बंद करने को कहा है. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की योजना राजघाट पर प्रदर्शन कर वहां से रेस कोर्स रोड जाने की थी.पिछले हफ्ते परीक्षार्थियों ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास के बाहर संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्र में 4 साल की छूट देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था.