जयपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर जमीन मामले में मंगलवार को जयपुर स्थित इडी के दफ्तर पर अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. तकरीबन नौ घंटे तक चले सवाल-जवाब के दौर में उनके साथ मां मॉरीन वॉड्रा भी मौजूद रहीं. वॉड्रा के वकील एसजे खेतान ने देर शाम बताया कि मंगलवार को उनसे (वॉड्रा) से लगभग आठ से नौ घंटे पूछताछ हुई.
जांच बुधवार को भी जारी रहेगी, लिहाजा उन्हें सुबह साढ़े 10 बजे इडी दफ्तर में पेश होना पड़ेगा. इससे पहले, वॉड्रा मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे मां मौरीन के साथ ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस महासचिव व वॉड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी उन्हें इडी कार्यालय तक छोड़ने आयी थीं. कड़ी सुरक्षा के बीच वॉड्रा, प्रियंका व मौरीन आंबेडकर सर्किल स्थित इडी कार्यालय पहुंचे थे.
मेरी मां को किया जा रहा परेशान : वॉड्रा
नयी दिल्ली : रॉबर्ट वाड्रा ने आरोप लगाया कि चुनाव आ रहा है इसलिए मोदी सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है और उनकी बुजुर्ग मां को परेशान कर रही है. वॉड्रा ने सवाल किया है कि सरकार ने आगामी चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू होने से ठीक एक महीने पहले पूछताछ के लिए उन्हें बुलाने में चार साल और आठ महीने का इंतजार क्यों किया?