-संसद में आंखों का खेल भी हुआ, जिसपर मीडिया ने भी मजा लिया-
-नरेेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना कहा, मैंने यहीं पर सीखा, गले लगना और गले पड़ना मेंक्या अंतर होता है-
-मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना, कहा आपने मुझे हमेशा भाषण के लिए खाद-पानी दिया-
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा सुना था भूकंप आयेगा लेकिन पांच सालोंमेंकोई भूकंप नहीं आया-
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में आज सभी दलों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 2014 में पहली बार बिना कांग्रेस के गोत्र के एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी. इससे पहले अटल जी के समय कांग्रेस के बिना मिली-जुली सरकार बनी थी. मेरी पूर्ण बहुमत वाली सरकार ने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया. मैं यह समझता हूं कि यह शुभ संकेत है, क्योंकि आत्मविश्वास से विकास को बढ़ावा मिलता है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 16वीं लोकसभा पर मुझे गर्व है क्योंकि इस लोकसभा में पहली बार 44 महिला सांसद चुनकर आयीं. आज विश्व में भारत की आवाज सुनी जा रही है. हमारी सरकार ने गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है. मेक इन इंडिया से भारत आत्मनिर्भर बना है.
-राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस नहीं होने से लोकतंत्र पर खतरा-
-लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित
–राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित-
-राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और अंतरिम बजट बिना बहस के राज्यसभा से पारित-
-ममता बनर्जी ने संसद भवन परिसर में मोदी सरकार को हटाने का संकल्प लिया-
West Bengal CM Mamata Banerjee: It’s the last day of the Parliament so we prayed to Bapu (Mahatma Gandhi) that remove BJP and Modi babu and save the country. Keep everybody safe. #Delhi pic.twitter.com/SOAvuKY0g2
— ANI (@ANI) February 13, 2019
-सिर पर पट्टी बांधकर लोकसभा पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद यादव-
-सीएजी ने अपने रिपोर्ट मेंराफेल डील को यूपीए के डील से सस्ता और बेहतर बताया-
-राज्यसभा में पेश हुआ राफेल पर सीएजी रिपोर्ट, डील को सही बताया गया-
– विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित-
-सीएजी की रिपोर्ट संसद पहुंची, आज होगी पेश
Delhi: Earlier visuals of CAG report being brought to the Parliament. pic.twitter.com/JfDJBBOU7O
— ANI (@ANI) February 13, 2019
-राफेल मुद्दे पर संसद परिसर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, चौकीसार चोर है के नारे लगे-
Delhi: Earlier visuals of protest by Congress party, in the Parliament premises over Rafale deal. pic.twitter.com/7ciCSjXmO4
— ANI (@ANI) February 13, 2019
-राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं में अंतरिम बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को मंजूरी देने पर सहमति बनी-
नयी दिल्ली : आज संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन है. आज विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. संसद भवन परिसर में कांग्रेस और टीएमसी के सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसद नरेंद्र के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
Delhi: Trinamool Congress MPs protest wearing black clothes against the Central government in the Parliament premises. pic.twitter.com/QVnh1uqR8x
— ANI (@ANI) February 13, 2019