राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता: मोदी
सूरजकुंड (हरियाणा) : धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के लिए पहली बार चुन कर आए भाजपा के सांसदों को आगाह किया कि राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता है और विपक्ष से सत्ता तक पंहुचने का महत्वपूर्ण परिवर्तन केवल थोडी सी दूरी तय करने के लिए नहीं हुआ है. मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा […]
सूरजकुंड (हरियाणा) : धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के लिए पहली बार चुन कर आए भाजपा के सांसदों को आगाह किया कि राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता है और विपक्ष से सत्ता तक पंहुचने का महत्वपूर्ण परिवर्तन केवल थोडी सी दूरी तय करने के लिए नहीं हुआ है.
मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के लिए पहली बार चुन कर आए भाजपा सांसदों के लिए यहां आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा, संसद का सदस्य होना एक महत्वपूर्ण बात है और इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. याद रखें कि लोग आपके प्रदर्शन पर सदन में ही नहीं, बाहर भी नजर रखे हुए हैं.
पार्टी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने आगाह किया, विपक्ष से राजपक्ष तक पहुंचने का महत्वपूर्ण परिवर्तन केवल थोडी सी दूरी तय करने के लिए नहीं हुआ है. यह एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है और हमें इसकी अर्थपूर्णता को समझने की कोशिश करनी चाहिए.
खुद पहली बार सांसद बने मोदी ने छोटे-छोटे मुद्दों से मोहभंग ना करने का आग्रह करते हुए नव-निर्वाचित सांसदों को याद दिलाया कि राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं पहली बार संसद बने हैं, वह भी नए हैं और उन्हें भी अपने सीनियर्स से सीखना है.
संसद के दोनों सदनों के लिए पहली बार चुन कर आए पार्टी के 160 से अधिक सांसदों से प्रधानमंत्री ने सभी प्रकार की नकरात्मकता से परहेज करने की अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं को औरों से भिन्न पेश करें। उन्होंने कहा, हम एक परिवार हैं और सभी एक लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं …एक दूसरे से सीख कर हमें एक नए सामूहिक दृष्टिकोण को विकसित करने का प्रयत्न करना चाहिए.