पीएसएलवी के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

चेन्नई:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रक्षेपण अनुमति बोर्ड (लैब) से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-23 के प्रक्षेपण को हरी झंडी मिल गयी है. शनिवार सुबह 8:52 बजे से श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र पर 49 घंटे की उलटी गिनती शुरू हुई. यान का प्रक्षेपण 30 जून को सुबह 9:52 बजे किया जायेगा. इसे देखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 7:01 AM

चेन्नई:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रक्षेपण अनुमति बोर्ड (लैब) से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-23 के प्रक्षेपण को हरी झंडी मिल गयी है. शनिवार सुबह 8:52 बजे से श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र पर 49 घंटे की उलटी गिनती शुरू हुई. यान का प्रक्षेपण 30 जून को सुबह 9:52 बजे किया जायेगा. इसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को श्रीहरिकोटा पहुंच रहे हैं.

यह यान अपने साथ फ्रांस के दूर संवेदी उपग्रह स्पॉट-7 व कनाडा, जर्मनी व सिंगापुर के चार अन्य उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचायेगा. श्रीहरिकोटा जाने के दौरान प्रधानमंत्री शनिवार को थोड़ी देर के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर ठहरेंगे. इसलिए सुरक्षा प्रबंधों को कई गुना बढ़ा दिया गया है. वह शाम 3:35 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 5-10 मिनट बाद श्रीहरिकोटा चले जायेंगे.

-30 जून को 9:49 बजे होना था प्रक्षेपण

-अब 9:52 बजे छोड़ा जायेगा यान को

-35 विदेशी उपग्रह प्रक्षेपित कर चुका है इसरो

Next Article

Exit mobile version