गुवाहाटी:असम के चार जिलों सहित गुवाहाटी में लगातार 15 घंटे से हो रही बारिश से गुवाहाटी में बाढ़ आ गयी है. अब तक सात लोगों की मौत हो गयी है और कई घायल हो गये. तीन की मौत मुख्यमंत्री निवास के नजदीक कोइनाधाना इलाके में भू-स्खलन से हुई है. चार अन्य की मौत करंट लगने से हुई. आधा गुवाहाटी शहर डूब गया है. शहर के राजनगर और तरुण नगर इलाके में बाढ़ का ज्यादा असर है.
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. प्रशासन ने बाढ़ के लिए शहर में अवैध अतिक्र मण को जिम्मेदार बताया है. लखीमपुर, डारंग, सोनितपुर, उडलगुरी, गुवाहाटी और कामरूप जिले में बाढ़ का पानी घुस गया है. असम आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा है कि पांच राहत शिविरों में 10 हजार से अधिक लोगों ने शरण ले रखी है. ब्रrापुत्र नदी कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.