मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो सकता है. इसमें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर र्पीकर, भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी, मुख्तार अब्बास नकवी और आरपीआइ नेता रामदास अठावले समेत 10-12 नये मंत्री शामिल किये जा सकते हैं. एक निजी समाचार चैनल ने एक भाजपा नेता के हवाले से बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 7:52 AM

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो सकता है. इसमें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर र्पीकर, भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी, मुख्तार अब्बास नकवी और आरपीआइ नेता रामदास अठावले समेत 10-12 नये मंत्री शामिल किये जा सकते हैं. एक निजी समाचार चैनल ने एक भाजपा नेता के हवाले से बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इन राज्यों को ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. पश्चिम बंगाल को भी प्रतिनिधित्व मिल सकता हैं, जहां भाजपा अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है. छत्तीसगढ़ और झारखंड के नेताओं को भी मौका मिल सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, र्पीकर, रुडी, नकवी, शाहनवाज हुसैन और मुरली मनोहर जोशी को महत्वपूर्ण पद मिल सकते हैं. गोपीनाथ मुंडे की मौत के बाद महाराष्ट्र को प्रतिनिधित्व देने के लिए राज्य के किसी अन्य नेता को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. कहा जा रहा है कि आरपीआइ के रामदास अठावले को कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा. महाराष्ट्र में इसी साल अक्तूबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा गंठबंधन को दलित वोट दिलाने में अठावले प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version