पुलवामा आतंकी हमला : 10 किमी दूर तक सुनी गयी धमाके की आवाज, धड़ा-धड़ गिरे दुकानों के शटर
पुलवामा घटना में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज 10-12 किलोमीटर दूर, यहां तक कि पुलवामा से जुड़े श्रीनगर के कुछ इलाकों तक भी सुनी गयी. तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर देख स्थानीय निवासियों का दिल दहल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले में शहीद हुए जवानों के क्षत-विक्षत शव जम्मू-कश्मीर […]
पुलवामा घटना में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज 10-12 किलोमीटर दूर, यहां तक कि पुलवामा से जुड़े श्रीनगर के कुछ इलाकों तक भी सुनी गयी. तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर देख स्थानीय निवासियों का दिल दहल गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले में शहीद हुए जवानों के क्षत-विक्षत शव जम्मू-कश्मीर हाइवे पर दूर तक बिखर गये. कुछ शवों की हालत तो इतनी खराब है कि उनकी शिनाख्त में काफी वक्त भी लग सकता है. विस्फोट की आवाज सुनाई देते ही लोग यहां-वहां भागने लगे. घटनास्थल से 300 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित लेथपुर बाजार के दुकानवाले अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग खड़े हुए.
सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी
पुलवामा के एक दर्जन से अधिक गांवों में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की टीम करीब 800 जवानों के साथ बड़ा तलाशी अभियान चला रही है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तमाम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण कश्मीर के तमाम सैन्य प्रतिष्ठानों, बीएसएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के शिविरों और पुलिस लाइंस की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है.
एलओसी और सीमा से सटे पोस्ट पर चौकस नजर
सेना ने नियंत्रण रेखा से सटी सभी फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. साथ ही जम्मू संभाग से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों को किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है. सीआरपीएफ, सेना और पुलिस की टीमों को हाइवे पर पट्रोलिंग के लिए लगाया गया है.
मोदी सरकार में हुए बड़े आतंकी हमले
उड़ी हमला : 18 सितंबर, 2016 को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित सेना के कैंप पर हमला किया गया था. इस हमले में 19 जवान मारे गये थे. इस हमले को दो दशकों का सबसे बड़ा हमला बताया गया. इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गयी थी.
पठानकोट हमला : दो जनवरी, 2016 को आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था. इसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गये थे, जबकि 20 अन्य घायल हुए थे. जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गये थे.
गुरदासपुर हमला : 27 जुलाई, 2015 को पंजाब को गुरदासपुर के दीनापुर में हमलावरों ने तड़के ही एक बस पर फायरिंग की और इसके बाद पुलिस थाने पर हमला कर दिया. हमले में एसपी समेत चार पुलिसकर्मी और तीन नागरिक मारे गये.
अमरनाथ यात्रियों पर हमला : 10 जुलाई, 2017 को अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं पर अनंतनाग जिले में एक आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सात लोग मारे गये थे. कई लोग घायल हुए थे
बस में सवार जवानों की सूची
1. जयमाल सिंह 76 बटालियन
2. नसीर अहमद 76 बटालियन
3. सुखविंदर सिंह 76 बटालियन
4. रोहिताश लांबा 76 बटालियन
5. तिलक राज76 बटालियन
6. भागीरथ सिंह 45 बटालियन
7. बीरेंद्र सिंह45 बटालियन
8. अवधेश कुमार यादव 45 बटालियन
9. नितिन सिंह राठौर 3 बटालियन
10. रतन कु. ठाकुर (भागलपुर)45 बटालियन
11. सुरेंद्र यादव45 बटालियन
12. संजय कुमार सिंह 176 बटालियन
13. रामवकील 176 बटालियन
14. धरमचंद्रा 176 बटालियन
15. बेलकर ठाका 176 बटालियन
16. श्याम बाबू 115 बटालियन
17. अजीत कुमार आजाद 115 बटालियन
18. प्रदीप सिंह115 बटालियन
19. संजय राजपूत115 बटालियन
20. कौशल कुमार रावत115 बटालियन
21. जीत राम92 बटालियन
22. अमित कुमार92 बटालियन
23. विजय कुमार मौर्य92 बटालियन
24. कुलविंदर सिंह 92 बटालियन
25. विजय सोरंग (गुमला)82 बटालियन
26. वसंता कुमार वीवी 82 बटालियन
27. गुरु एच 82 बटालियन
28. सुभम अनिरंग जी 82 बटालियन
29. अमर कुमार75 बटालियन
30. अजय कुमार75 बटालियन
31. मनिंदर सिंह 75 बटालियन
32. रमेश यादव 61 बटालियन
33. परशाना कुमार साहू 61 बटालियन
34. हेम राज मीना61 बटालियन
35. बबला शंत्रा 35 बटालियन
36. अश्वनी कुमार कोची 35 बटालियन
37. प्रदीप कुमार 21 बटालियन
38. सुधीर कुमार बंशल 21 बटालियन
39. रविंदर सिंह98 बटालियन
40. एम बाशुमातारे 98 बटालियन
41. महेश कुमार 118 बटालियन
42. एलएल गुलजार 118 बटालियन
दुनियाभर के देश भारत के साथ
अमेरिका : भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है.
रूस : रूस ने आतंकी हमले की निंदा की और बिना किसी दोहरे मानदंड के एक निर्णायक और सामूहिक प्रतिक्रिया के साथ ऐसे अमानवीय कृत्यों का सामना करने की जरूरत पर जोर दिया
फ्रांस : भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंड्रे जिगलर ने कहा कि फ्रांस जम्मू-कश्मीर में हुए जघन्य हमले की कड़ी निंदा करती है
जर्मनी: जर्मनी ने जघन्य आतंकी हमले की निंदा की और कहा वह अपने रणनीतिक सहयोगी भारत के साथ खड़ा है.
इन्होंने भी की निंदा
आॅस्ट्रेलिया, तुर्की और चेक गणराज्य ने भी हमले की निंदा की है. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव ने भी एकजुटता व्यक्त की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की.