पुलवामा में आतंकी हमला : एक्शन में सरकार, पीएम ने संभाला मोर्चा, हाई अलर्ट पर कश्मीर, इंटरनेट बंद

नयी दिल्ली : कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गयी है. मोदी सरकार के कार्यकाल में यह अब तक का सबसे बड़ा फिदायिन हमला है. हमले की वीभत्सता और देश में इसके खिलाफ हो रही प्रतिक्रिया के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 8:44 AM
नयी दिल्ली : कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गयी है. मोदी सरकार के कार्यकाल में यह अब तक का सबसे बड़ा फिदायिन हमला है. हमले की वीभत्सता और देश में इसके खिलाफ हो रही प्रतिक्रिया के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कार्रवाई की कमान संभाल ली है. प्रधानमंत्री हर स्तर पर खुद जानकारी ले रहे हैं. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय लिये जाने के आसार हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी आपात बैठक बुलायी है. इससे पहले पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारियों और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी ली है.
इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, इंटेलीजेंस ब्यूरों के निदेशक और कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. गृह मंत्री ने कहा कि इस हमले को पाक समर्थित जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया है. इस हमले का माकूल जवाब दिया जायेगा. यह मैं देश के लोगों से वादा करता हूं.
डोभाल ने बुलायी आपात बैठक
हमले के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने तत्काल आपात बैठक बुलाने का निर्णय ले लिया. केंद्रीय गृहमंत्रलय के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के सुरक्षा मामलों के सलाहकार तथा सीआरपीएफ के पूर्व महानिदेशक के विजय कुमार को बुलाकर उनसे मंत्रणा की.
विजय कुमार ने मंत्रालय को हमले के बारे में ताजा स्थिति से अवगत कराया. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की बैठक में हमले के सभी पहुलओं पर विचार किया गया . इसमें खुफिया एजेंसी द्वारा चेतावनी दिये जाने, चेतावनी पर अमल तथा सीआरपीएफ के इतने बड़े काफिले की रवानगी के लिए अपनायी गयी स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर की प्रक्रिया पर सरकार ने जानकारी मांगी. हमले से सबक लेते हुए नये स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर को तैयार करने जैसे मामले में पहल हो सकती है.
आज सीसीएस की बैठक प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की शुक्रवार को बैठक होगी. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक पुलवामा की फिदायिन हमले की घटना की पृष्ठभूमि में हो रही है जिसमें 39 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हुए हैं. यह बैठक सुबह सवा नौ बजे होने की संभावना है. सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री एवं वित्त मंत्री इसमें शामिल हैं. सीसीएस सुरक्षा एवं सामरिक मामलों पर निर्णय करती है. बैठक में बड़ा फैसला होने की उम्मीद है.
गृह सचिव को भूटान से बुलाया गया
आधिकारिक दौरे पर गुरुवार को भूटान पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दौरे की अवधि कम कर दी और दिल्ली लौट रहे हैं. अपने भूटानी समकक्ष से वार्ता के लिये गौबा आज सुबह ही थिंपु पहुंचे थे. हमले की सूचना मिलने पर वे फौरन भारत लौट गये.
12 सदस्यीय एनआइए टीम करेगी जांच
आतंकी हमले की सूचना आने के कुछ समय बाद ही एनआइए के प्रमुख वाइसी मोदी को इसकी जांच के लिए टीम भेजने को कहा गया. हमले की जांच के लिए एनआइए की 12 सदस्यीय टीम गठित की गयी है.
माना जा रहा है कि यह टीम शुक्रवार सुबह विशेष विमान से घटनास्थल पर पहुंचेगी. एनआइए का विशेष जांच दल फॉरेंसिक उपकरणों के साथ शुक्रवार सुबह कश्मीर रवाना होगी जो हमले की जांच कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद करेगी.
हाई अलर्ट पर कश्मीर, इंटरनेट बंद
श्रीनगर : सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद दक्षिणी कश्मीर समेत पूरी घाटी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. साथ-साथ दक्षिण कश्मीर के कई जिलों में अफवाहों को रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गयी है.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं. इसके अलावा राजधानी श्रीनगर में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज को बैन कर दिया गया है. पूरे कश्मीर में एहतियातन इंटरनेट की स्पीड टूजी कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version