वेलेंटाइन डे के दिन लड़के ने दिखाया अनोखा प्यार, किन्नर संग रचाई शादी

इंदौर : वेलेंटाइन डे पर बृहस्पतिवार को यहां अनूठा नजारा देखने को मिला, जब एक युवक ने अपनी किन्नर प्रेमिका के साथ ब्याह रचाया. विवाह के दौरान जुनैद खान (30) और किन्नर जया (32) ने हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिये और एक-दूसरे को वरमाला पहनायी. दुल्हन जया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 8:50 AM

इंदौर : वेलेंटाइन डे पर बृहस्पतिवार को यहां अनूठा नजारा देखने को मिला, जब एक युवक ने अपनी किन्नर प्रेमिका के साथ ब्याह रचाया. विवाह के दौरान जुनैद खान (30) और किन्नर जया (32) ने हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिये और एक-दूसरे को वरमाला पहनायी.

दुल्हन जया ने कहा, "हम दोनों पिछले एक साल से प्रेम संबंध में हैं. प्रेम के इस बंधन को औपचारिक रिश्ते का नाम देने के लिये हमने शादी की." दूल्हे जुनैद ने कहा, "वेलेंटाइन डे के खास मौके पर शादी करके हम दोनों बेहद खुश हैं. मैं अपनी जीवनसाथी को हमेशा खुश रखूंगा."

किन्नर जया, बदलाव समिति नामक गैर सरकारी संगठन से बतौर सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ी हैं. एलजीबीटी समुदाय के हित में काम करने वाले संगठन के मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया, ‘पहले जया किन्नरों के स्थानीय डेरे से जुड़ी थी और अन्य किन्नरों के साथ लोगों से नेग मांगती थी. लेकिन अब वह किन्नरों का डेरा छोड़ चुकी है और अपना रोजगार शुरू करना चाहती है."

Next Article

Exit mobile version