अरुण जेटली ने एकबार फिर संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार

नयी दिल्ली : अरुण जेटली ने आज से केंद्रीय वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. जेटली अमेरिका में अपना इलाज करा कर पिछले ही सप्ताह लौटे हैं. प्रभार संभालने के बाद जेटली पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इस हमले में सीआरपीएफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 9:53 AM

नयी दिल्ली : अरुण जेटली ने आज से केंद्रीय वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. जेटली अमेरिका में अपना इलाज करा कर पिछले ही सप्ताह लौटे हैं. प्रभार संभालने के बाद जेटली पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

इस हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 42 जवान शहीद हुए हैं. जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का प्रभार रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास था. लोकसभा चुनावों से पहले मौजूदा राजग सरकार का अंतरिम बजट गोयल ने ही पेश किया.

सूचनाओं के मुताबिक, सॉफ्ट टिशू कैंसर का पता चलने पर जेटली 13 जनवरी को इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए थे. उसके बाद 23 जनवरी से गोयल अस्थाई रूप से वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version