#PulwamaTerrorAttack : पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने प्रदर्शन करेगी युवा कांग्रेस

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज भारतीय युवा कांग्रेस पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस की युवा इकाई के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता दोपहर बाद काले झंडे के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 10:37 AM
an image

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज भारतीय युवा कांग्रेस पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस की युवा इकाई के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता दोपहर बाद काले झंडे के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर कूच करेंगे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायोग को तत्काल बंद किया जाए और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

Exit mobile version