दिल्ली में गिरी इमारत, सात की मौत, इंजीनियर सस्पेंड
नयी दिल्ली:दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी जिसमें कई लोग फंस गये हैं. बताया जा रहा है कि इसमें सात लोगों की मौत हो गई है. मलबे से अबतक 12 लोगों को निकाला जा चुका है. इनमें से कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस इमारत में […]
नयी दिल्ली:दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी जिसमें कई लोग फंस गये हैं. बताया जा रहा है कि इसमें सात लोगों की मौत हो गई है. मलबे से अबतक 12 लोगों को निकाला जा चुका है. इनमें से कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस इमारत में चार परिवार रहता था.
इलाके के मेयर के अनुसार इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया है. इमारत 25 साल पुरानी बताई जा रही है. फिलहाल राहत बचाव कार्य प्रगति पर है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मधुर वर्मा ने कहा, ‘‘इमारत लगभग 50 साल पुरानी थी और कई परिवार इसमें रहते थे. मलबे से अब तक आठ से दस लोग निकाले जा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. मलबे में कई और लोग फंसे हो सकते हैं. हालांकि इनकी संख्या के बारे में पता नहीं है.’’
अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सुबह लगभग नौ बजे इंद्रलोक के तुलसी नगर में इमारत ढहने के बारे में सूचना मिली. इसके बाद चार दमकल गाडियों को राहत कार्यों के लिए घटनास्थल की ओर रवाना किया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना बेहद तंग इलाके में हुई है और ऐसा लगता है कि यह घटना इमारत के पास के भूखंड पर निर्माण कार्य के चलते हुई.गौरतलब है कि पुरानी दिल्ली में भी कुछ दिनों पहले एक पुरानी इमारत गिरी थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
राहत बचाव कार्य में हो रही है दिक्कत
बताया जा रहा है कि यह एक संकरी गली है जिस कारण राहत बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है. घटना सुबह 5:30 की है. मौके पर 20 एंबुलेंस मौजूद है. बचाये गये एक युवक और दो बच्चों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. घटना स्थलपर कई दमकल मौजूद हैं.