हरी झंडी दिखाने के दूसरे ही दिन देश की सबसे तेज ट्रेन Breaks Down, जानें क्‍या है मामला

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के एक दिन बाद भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में शनिवार तड़के कुछ परेशानी आ गई. अधिकारियों ने बताया कि यह पहियों के फिसलने का मामला है जिसे इंजीनियर ठीक कर रहे हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश में टूंडला जंक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 10:12 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के एक दिन बाद भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में शनिवार तड़के कुछ परेशानी आ गई.

अधिकारियों ने बताया कि यह पहियों के फिसलने का मामला है जिसे इंजीनियर ठीक कर रहे हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश में टूंडला जंक्शन से करीब 15 किलोमीटर दूर हुई. ट्रेन 17 फरवरी को पहले व्यावसायिक फेरे के लिए तैयार होने के वास्ते वाराणसी से लौट रही थी.

उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा, यह मवेशी सामने आने का मामला है जिसकी वजह से पहिए फिसलने की दिक्कत आयी. इंजीनियर इसे ठीक कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अवरोध हटाने के बाद ट्रेन ने सुबह करीब सवा आठ बजे फिर से दिल्ली की यात्रा शुरू की. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम दिया है. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने इसका निर्माण किया है.

Next Article

Exit mobile version