Video : वायुसेना के आकाशवीरों ने दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए पोखरण में दिखाया पराक्रम

जैसलमेर : आसमां से जमीन पर और आसमां से आसमां में ही दुश्मनों के दांत खट्टे करने का माद्दा रखने वाले वायुसेना के आकाशवीरों ने शनिवार को राजस्थान के पोखरण में अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया. भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर के पोकरण स्थित चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 7:23 PM

जैसलमेर : आसमां से जमीन पर और आसमां से आसमां में ही दुश्मनों के दांत खट्टे करने का माद्दा रखने वाले वायुसेना के आकाशवीरों ने शनिवार को राजस्थान के पोखरण में अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया. भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर के पोकरण स्थित चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार को देश का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास (फायर पावर डेमोंस्ट्रेशन) वायुशक्ति-2019 शोकेस आयोजित किया गया. हालांकि, वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल अनिल खोसला की उपस्थिति में गुरुवार को वायु शक्ति का पोखरण में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया था.

सेना प्रवक्ता के अनुसार, वायु शक्ति शनिवार शाम 5.35 पर शुरू किया गया. इसके जरिये वायुसेना ने दिन, शाम और रात तीनों ही परिस्थितियों में अपनी शक्ति का समायोजन दिखाया. युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2019 से पूर्व गुरुवार को आयोजित युद्धाभ्यास रिहर्सल में सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल ने पहली बार किसी निशाने को भेदा.

इसे भी देखें : सबसे बड़ा युद्धाभ्यास: दुश्मन के इलाके में जाकर कुछ यूं तबाही मचायेंगे भारतीय जवान

आकाश के साथ हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का भी परीक्षण किया गया. युद्धाभ्यास में पहली बार मिग-29 विमान का हवा से सतह पर प्रहार देखने को मिला. मिग-29 विमान को वायु सेना ने उन्नत किया है. अब तक यह लड़ाकू विमान हवा से हवा में मार करने की क्षमता का प्रदर्शन करते नजर आया.

Next Article

Exit mobile version