राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित की जायेगी, महिलाओं को सुरक्षा देने वाली ब्रा

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में एक ऐसी ब्रा का प्रदर्शन किया जायेगा, जो महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी.विगत कुछ वर्षों के दौरान हमारा देश महिलाओं के लिए असुरक्षित सा हो गया है. आये दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं होती रहती हैं. पिछले वर्ष दिल्ली में जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 12:29 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में एक ऐसी ब्रा का प्रदर्शन किया जायेगा, जो महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी.विगत कुछ वर्षों के दौरान हमारा देश महिलाओं के लिए असुरक्षित सा हो गया है.

आये दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं होती रहती हैं. पिछले वर्ष दिल्ली में जो गैंगरेंप की घटना हुई उसने चंडीगढ़ की ऐरॉनटिकल इंजीनियर मनीषा मोहन को इस कदर प्रभावित कर दिया कि उन्होंने महिलाओं के लिए एक ऐसी ब्रा बनायी है, जो उनकी रक्षा करेगी.

दरअसल मनीषा ने एक ऐसी ब्रा का निर्माण किया है, जो छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को बिजली का झटका देगी. यह झटका इतना तगड़ा होगा कि वह व्यक्ति बुरी तरह झुलस सकता है.एसआरएम यूनिर्विसटी की स्टूडेंट ने इस ब्रा को ऐसे बनाया है कि इसे पहनने वाली महिला को बिजली का झटका नहीं लगेगा.

इस ब्रा से जीपीएस और जीएमएस सिस्टम को इमर्जेंसी मेसेज भी चला जाएगा। इसी तरह के कई सारे आइडिया राष्ट्रपति भवन में होने जा रहे प्रोग्राम ‘इनोवेशन स्कॉलर्स इन रेजिडेंस’ में दिखेंगे.राष्ट्रपति भवन की तरफ से नयी खोज को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version