व्यापम घोटाला:सुरेश सोनी ने तोड़ी चुप्पी,कहा,मीडिया ट्रायल न हो

नयी दिल्ली:व्यापम घोटाले में नाम आने के बाद आरएसएस नेता सुरेश सोनी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस मामले में मीडिया ट्रायल नहीं किया जाना चाहिए. मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है. यह छह महीने पुराना मामला है. मैंने जिंदगी भर अच्छाई का काम किसा है. मिहिर को उन्होंने स्वंयसेवक माना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 1:32 PM

नयी दिल्ली:व्यापम घोटाले में नाम आने के बाद आरएसएस नेता सुरेश सोनी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस मामले में मीडिया ट्रायल नहीं किया जाना चाहिए. मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है. यह छह महीने पुराना मामला है. मैंने जिंदगी भर अच्छाई का काम किसा है. मिहिर को उन्होंने स्वंयसेवक माना है. उन्होंने कहा कि सुदर्शन का नाम इस मामले में आना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में दो नेताओं का नाम आने के बाद संघ की मुश्‍किले बढ़ती जा रही है.

घबराने की जरूरत नहीं
व्यापमं घोटाले में संघ के नेताओं के नाम आने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत को इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी. उन्होंने कहा, इस मामले पर कानून अपना काम करेगा हमें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. संघ नेता राममाधवन ने भी इसे संघ को बदनाम करने की साजिश करार दिया है.

मिहिर ने लिया नाम
मिहिर ने एसटीएफ को बताया कि वह केएस सुदर्शन के सहायक के तौर पर काम करता था फूड इंस्पेक्टर एग्जामिनेशन (2012) के अपने आवेदन फॉर्म की फोटोकॉपी सुदर्शन को दी और उनसे अपनी नौकरी के लिए गुजारिश की, उन्होंने इसके लिए तुरंत पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को फोन किया. लक्ष्मीकांत शर्मा ने नौकरी के लिए भरोसा दिलाया था.इस मामले में मिहिर ने सुरेश सोनी का भी नाम लिया है.

Next Article

Exit mobile version