अमित शाह को मिलेगा मेहनत का फल
-इंटरनेट डेस्क- नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के हनुमान कहे जाने वाले अमित शाह को उनकी भक्ति का प्रसाद संभवत: इसी सप्ताह मिल जाये. पार्टी सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रहीं हैं, उनके अनुसार अमित शाह को इस सप्ताह भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी हैं […]
-इंटरनेट डेस्क-
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के हनुमान कहे जाने वाले अमित शाह को उनकी भक्ति का प्रसाद संभवत: इसी सप्ताह मिल जाये. पार्टी सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रहीं हैं, उनके अनुसार अमित शाह को इस सप्ताह भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी हैं कि संसद के बजट सत्र से पहले अमित शाह को पदभार सौंप दिया जायेगा.
गौरतलब है कि आने वाले कुछ महीनों में झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में पार्टी यह चाहती है कि पार्टी की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथों में हो, जो पार्टी को जीत दिला सके . अमित शाह ऐसे परिस्थितियों के लिए सबसे सटीक व्यक्ति हैं और पार्टी इस बात को बेहतर जानती है, इसलिए वह अब पार्टी की कमान उन्हें सौंप रही है.
आत्मविश्वास से लबरेज हैं अमित शाह
अमित शाह का पूरा नाम अमित भाई अनिल चंद्रा अमित शाह है. इनका जन्म 1964 में मुंबई में हुआ था. इनके पिता अनिल चंद्रा एक संपन्न व्यवसायी थे. अमित शाह ने बायोकैमेस्ट्री में स्नातक किया है. अमित शाह संघ के प्रचारक थे और इन्होंने स्टॉक ब्रोकर के तौर पर भी काम किया है. उसके बाद इन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया.
भाजपा में अमित शाह लालकृष्ण आडवाणी के काफी करीब रहे. इन्होंने आडवाणी के कई चुनावी अभियानों का आयोजन किया. जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने अमित शाह को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया. बहुत जल्दी ही अमित शाह नरेंद्र मोदी के दाहिना हाथ बन गये. अमित शाह में निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता है. वे परेशानियों से घबराते नहीं है.
विवादों से है नाता
सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति के फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी बनाये जाने के बाद अमित शाह ने गुजरात मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अहमदाबाद में एक युवती की जासूसी करवाने के मामले में भी अमित शाह पर आरोप लगे. इसके अलावा कई बार विवादास्पद बयान देने के मामले में भी अमित शाह विवादों में रहे.