रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कथित कुशासन एवं महंगाई के मुद्दे पर आज यह कहते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को आडे हाथ लिया कि भाजपा का शासन पांच साल के भीतर देश की अर्थव्यवस्था को ‘‘बर्बाद’’ कर देगा.
खान ने कहा, ‘‘जरुरी वस्तुओं की तेजी से बढती कीमतें इस बात के पर्याप्त संकेत हैं कि भाजपा सरकार को यदि सत्ता में बने रहने का मौका मिला तो वह पांच साल के भीतर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए पूरी तरह तैयार है.’’ सपा नेता ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में लोग एक किलो प्याज खरीदने के लिए 150 रुपए देने को मजबूर हो जाएंगे क्योंकि सरकार इस मौके पर निष्क्रिय रही है.’’ खान ने कहा, ‘‘एक महीने के वजूद के दौरान मोदी के कुशासन को साबित करने के लिए उसके शुरुआत फैसले काफी हैं पर हमें मौजूदा सरकार को और ज्यादा वक्त देने के लिए इंतजार करो और देखो की नीति अपनानी होगी ताकि वह अपने बडे-बडे चुनावी वादों को पूरा कर सके.’’